ले आइए 100MP कैमरा वाला Realme 11Pro 5G धांसू स्मार्टफोन, जो मार्केट में मचा रहा हैं बवाल

Realme 11Pro 5G. दोस्तों आप सभी को पता है कि नया साल अभी शुरू होने वाला है तो सभी स्मार्टफोन भर हमे काफी ऑफ़र मिलते हैं। लेकिन हम बात कर रहे हैं Realme कंपनी के स्मार्टफोन की जो कम बजट में भी अन्य कंपनी के स्मार्टफोन से अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध कराती हैं।

Realme 11Pro इस स्मार्टफोन को जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही यह स्मार्टफोन अपने 100 MP कैमरे के चलते काफ़ी ज्यादा पसंद किया गया था। अगर आप भी Realme के स्मार्टफोन पसंद करते हैं तो आप इस स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल से ले सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Realme 11Pro 5G SmartPhone Display

Realme के इस नए स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन की क्वालिटी काफ़ी ज्यादा शानदार हैं। जिसमें आपको 6.7 इंच (16.99 सेमी) का AMOLED Display मिल रहा हैं। जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×2412 और पिक्सल डेंसिटी (394 PPI) हैं। इसके अलावा इसमें बेजल लैस के साथ पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं। इस स्मार्टफोन में आप फुल एचडी में वेब सीरीज और गेमिंग खेल कर आनंद ले सकते हैं।

Realme 11Pro 5G SmartPhone Display

Realme 11Pro 5G SmartPhone Camera

Realme के इस नए स्मार्टफोन Realme 11Pro 5G में हमे काफी तगड़े और क्वॉलिटी का कैमरा देखने को मिल रहा हैं। जिसमें बैक साइड में आपको गोलाकार शेप में डुल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिनमें 100 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 20× जूम के साथ मिलने वाला हैं। जिसके अलावा 2MP माइक्रो कैमरा देखने को मिल जाता हैं। वही गोलाकार शेप के उपर की तरफ एक LED Flaesh light देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा शेल्फी लेने के लिए आपको 16MP का कैमरा देखने को मिल रहा हैं। जिस से आप आराम से फुल एचडी में अपनी इंस्टाग्राम रिल्स बना सकते हैं।

Realme 11Pro 5G SmartPhone Camera

Realme 11Pro 5G SmartPhone Processor

इस फोन के Processor की बात करे तो इसमें कंपनी ने काफ़ी अच्छा MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर लगाया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आप इस स्मार्टफोन में अच्छे गेमिंग खेल कर आनंद ले सकते हैं यह बिकुल भी लग नहीं होनी वाला है।

Realme 11Pro 5G SmartPhone Processor

Realme 11Pro 5G Price in India

Realme 11Pro 5G Price in India

इस स्मार्टफोन की प्राइस की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के 3 वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है जिनमें से 8GB/128GB की कीमत 23,999 रूपये हैं और 8GB/256GB की कीमत 24,999 रूपये हैं वही 12GB/256GB की कीमत 27,999 रूपये हैं। जिसे आप आसान किस्तों में भी अमेजन से खरीद सकते हैं।

Also Read-Realme Gt Neo 6 launch Date in India: इन धांसू फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

Leave a Comment